• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी के शेयरधारकों को 765.41 करोड़ रुपये का लाभांश - (01-Aug-17)

एनएचडीसी लिमिटेड जो कि एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का संयुक्त उद्यम है, द्वारा दिनांक 29.07.2017 को 17वीं वार्षिक सामान्य बैठक का आयोजन निगम मुख्यालय, भोपाल में किया गया । यह बैठक एनएचडीसी के अध्यक्ष श्री के एम सिंह की अध्यक्षता तथा शेयरधारकों, ऑडिटर्स व निदेशक मंडल के अन्य सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न की गयी । वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान इंदिरा सागर परियोजना व ओंकारेश्वर परियोजना से कुल 4748.50 मिलियन यूनिट का विद्युत् उत्पादन रहा तथा प्रचालन से शुद्ध राजस्व 1306.93 करोड़ रुपये रहा । निगम ने वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान 931.28 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया है । बैठक के दौरान निगम के सामान्य व विशेष व्यवसाय, मुख्यतः वित्तीय वर्ष 2016-17 के वार्षिक लेखों पर सहमति तथा शेयरधारकों - एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन, को दिए जाने वाले लाभांश 765.41 करोड़ रुपये, क्रमशः उनके हिस्से के अनुसार 390 रुपये प्रति शेयर दर से, जैसे विषयों पर निर्णय लिया गया । एनएचडीसी के प्रबंधक निदेशक व मुख्य कार्यपालक निदेशक, मो. ए जी अंसारी ने मध्य प्रदेश शासन के हिस्से का वर्ष 2016-17 के लिए रूपये 374.46 करोड़ का लाभांश चेक माननीय मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश श्री शिवराज सिंह चैहान को 30.07.2017 को सौंपा। एनएचडीसी लिमिटेड, जो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी, मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादन निगम है। इसकी दो परियोजनाएं - 1000 मेगावाट का इंदिरा सागर व 520 मेगावाट का ओंकारेश्वर परियोजना है

  • Design & Developed by Cyfuture