• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ 2017 - (01-Nov-17)

एनएचडीसी में दिनांक 31.10.2017 को निगम मुख्यालय, भोपाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक निदेशक, एनएचडीसी, मो. ए.जी. अंसारी द्वारा महाप्रबंधक (वित्त),श्री बी.एल. साबू, महाप्रबंधक (व्यवसायिक विकास), श्री वी.के. गुप्ता एवम महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री अशोक कुमार एवम मुख्य अभियंता (सतर्कता), श्री ए.के. नोडीयाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, अधिकारीगण व कर्मचारीगण की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक निदेशक, एनएचडीसी, मो. ए.जी. अंसारी द्वारा उपस्थित अधिकारीगण व कर्मचारीगण को निगम के विकास हेतु अपने कार्यालयीन कार्यों में पारदर्शिता, एकता, भ्रष्टाचार उन्मूलन तथा सदैव सतर्क रहने के लिए शपथ ग्रहण करवाई गयी। मो. ए.जी. अंसारी द्वारा सभी कार्मिकों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह दिनांक 30.10.2017 से 04.11.2017 के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभगिता के लिए प्रोत्‍साहित भी किया गया। कार्यालय परिसर में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को भी केन्‍द्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार भारतीय नागरिकों हेतु निर्दिष्‍ट सत्‍यनिष्‍ठा की प्रतिज्ञा दिलाई गई।

  • Design & Developed by Cyfuture