• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी मुख्यालय में कवि सम्मेलन व राजभाषा गृह पत्रिका “आरोहण – 2017” का विमोचन का आयोजन - (05-Dec-17)

निगम मे राजभाषा के प्रगतिशील प्रयोग को बढ़ाने के साथ साथ राजभाषा प्रचार-प्रसार के अनुक्रम में दिनांक 05.12.2017 को निगम मुख्यालय परिसर के सांची सभागृह में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ निगम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक निदेशक मो. ए जी अंसारी के साथ अतिथि कवियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया I इस अवसर पर श्री अंसारी ने निगम की वार्षिक राजभाषा गृह पत्रिका “आरोहण – 2017” का विमोचन भी किया तथा हिंदी काव्य पाठ को राजभाषा हिन्दी की सबसे रसीली तथा मनमोहक अभिव्यक्ति का स्वरूप बताया I कवि सम्मेलन में प्रदेश के मूर्धन्य कवियों – कवित्रियों को आमंत्रित किया गया I जिसमे श्री हरि विट्ठल दुबे “धूमकेतु”, श्री ताज भोपाली, डॉ. अनु सपन तथा श्री यश धुरंधर जैसे प्रख्यात कवि प्रमुख हैं I अतिथि कवियों को स्वागत श्री अशोक कुमार महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया I काव्य की विभिन्न विधाओं के पारंगत इन कवियों द्वारा अपने अपने ढंग से अपनी रचनाओं का रसास्वादन कराया और उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को मुग्ध कर दिया I श्री हरि विट्ठल दुबे “धूमकेतु” के संचालन में भष्ठ नेताओं पर कटाक्ष करती सम्मानित कविता का वाचन किया और कई हास्य रस की कविता से कटाक्ष किया I डॉ. अनु सपन ने मुश्किलों से हमें जूझना आ गया हार को भूलकर जीतना आ गया ने श्रोताओं की वाह वाही बटोरी I श्री यश धुरंधर ने वीर रस की कविताओं से जोश भर दिया I श्री ताज भोपाली ने लम्हो का फासला गवारा नहीं मुझे, आपसे प्यारा कोई मिला नहीं मुझे, से गायकी के नए अंदाज जो पेश किया I सम्मेलन में सभी वरिष्ठ अधिकारियों की गौरवमयी उपस्थिति रही I कार्यक्रम का संचालन हिन्दी अधिकारी श्री लाल मणि शुक्ल तथा कार्यक्रम के अंत में श्री राजीव शर्मा प्रबंधक (मानव संसाधन) ने धन्यवाद ज्ञापित किया I

  • Design & Developed by Cyfuture