• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी में राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन - (31-Oct-17)

केन्द्रीय सरकार के गृह मंत्रालय की पहल पर विद्युत मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुपालन में एनएचडीसी निगम मुख्यालय सहित एनएचडीसी पावर स्टेशनों पर दिनांक 31 अक्टूबर 2017 को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया I इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता तथा सुरक्षा के प्रति सजग रहते हुए इसे दृढ़ता प्रदान करने के उद्देश्य से निगम मुख्यालय कार्यालय में निगम के प्रबंधक निदेशक व मुख्य कार्यपालक निदेशक मो. ए जी अंसारी ने निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ दिलाई और देश के लिए सरदार वल्लभभाई पटेल के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया I देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले इस दिवस पर परियोजनाओं में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ के अलावा रन फॉर यूनिटी तथा मार्च पास्ट जैसे कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया I पावर स्टेशनों से भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनमे पदस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया I

  • Design & Developed by Cyfuture