• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा “ऊर्जा संरक्षण” पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन - (14-Nov-17)

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान के तहत मध्य प्रदेश में “ऊर्जा संरक्षण-2017” के लिए एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इसके लिए मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता व सृजनात्मक शक्ति बढ़ाने के लिए दो श्रेणियों ( ग्रुप ‘क’ में कक्षा 4,5 व 6 तथा ग्रुप ‘ख’ में कक्षा 7,8 व 9 तक के बच्चे) में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I पिछले वर्षो की तरह विद्युत मंत्रालय द्वारा इस वर्ष मध्य प्रदेश में इस पुनीत कार्य के लिए एनएचडीसी लिमिटेड को नोडल एजेंसी बनाया गया I दिनांक 14 नवंबर 2017 को समन्वय भवन (अपेक्स बैंक) रवीन्द्र भवन, टीटी नगर भोपाल में 2 घंटे की प्रतियोगिता, प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई I इसके पश्चात साय: 4:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के माननीय ऊर्जा मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे I माननीय मंत्री महोदय ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए तथा अपने सम्बोधन में प्रतिदिन के जीवन में ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर जोर दिया I इस अवसर पर एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक निदेशक मों. ए जी अंसारी ने अपने सम्बोधन में ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब ऊर्जा संरक्षण को हमारी अच्छी आदतों में सम्मिलित करने की आवश्यकता हैं क्योंकि विद्युत की बचत दोगुनी विद्युत उत्पादन के बराबर हैं I मंचासीन अतिथियों में एनएचडीसी के श्री अशोक कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उपस्थित रहे I राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए मध्य प्रदेश राज्य के 91 हजार से अधिक विद्यालयों के लगभग 14 लाख स्कूली बच्चों ने भाग लिया I इनमें से निर्णायक मण्डल द्वारा प्रत्येक श्रेणी से 50 उत्कृष्ठ चित्रकारी का चयन किया गया I दोनों श्रेणियों से चयनित 100 बच्चों ने एनएचडीसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया I श्री राजीव शर्मा, प्रबंधक (मानव संसाधन) इस चित्रकला प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी रहे I राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2017 के विजेताओं की सूची : ग्रुप “क” : विषय • Do your part, Be Energy Smart • Save Energy, Save Earth • ऊर्जा बचत – पृथ्वी पर जीवन सतत क्र. नाम कक्षा पुरस्कार स्कूल 1 भविष्य आचार्या 5 वीं प्रथम संस्कार वैली स्कूल, भोपाल 2 अल जवि हानीफ 6 वीं द्वितीय कार्मल कान्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल, भेल, भोपाल 3 गुंजन डोडवानी 6 वीं तृतीय एमराल्ड हाइट इंटरनेशनल स्कूल, इंदौर ग्रुप “ख” : विषय • Save Energy, Save Resources • Our Mission, Energy Conservation • Conserve Energy – Protect Environment क्र. नाम कक्षा पुरस्कार स्कूल 1 सवर्णा गुप्ता 8 वीं प्रथम कार्मल कान्वेंट सीनियर सैकेंडरी स्कूल, ग्वालियर 2 अवनीश विद्यार्थी 8 वीं द्वितीय जवाहर लाल नेहरू स्कूल, भेल, भोपाल 3 केदार मोदक 8 वीं तृतीय लोकमान्य विद्यानिकेतन, केशरगढ़ [कार्यक्रम में दोनों श्रेणियों से प्रथम पुरस्कार के रूप में 20,000/-, द्वितीय 15,000/- तृतीय 10,000/- रूपये तथा 5000/- के 10 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए I कार्यक्रम में प्रदेश भर से 100 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ इस राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2017 में सम्मिलित हुए जिसमे प्रत्येक बच्चे को 2000/- रूपये प्रदान किए गये I इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता, वाटर बोतल, एलईडी बल्ब तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गये I राज्य स्तर पर श्रेणी “क” के विजेताओं को 12 दिसंबर 2017 को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए भेजा गया I

  • Design & Developed by Cyfuture