• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा वरिष्ठ नागरिक सप्ताह पर आयोजित कार्यक्रम - (07-Oct-17)

केन्द्रीय सरकार के सामाजिक न्याय तथा अधिकारिता मंत्रालय की पहल पर विद्युत मंत्रालय के दिशा निर्देशों की अनुपालन में एनएचडीसी निगम मुख्यालय सहित एनएचडीसी पावर स्टेशनों पर दिनांक 1 से 7 अक्टूबर 2017 तक वरिष्ठ नागरिक सप्ताह का आयोजन किया गया I इसी दौरान एनएचडीसी के पावर स्टेशनों पर वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I एनएचडीसी निगम मुख्यालय भोपाल द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण हेतु कार्यरत देश का प्रतिष्ठित गैर सरकारी संगठन “हैल्पऐज इंडिया” भोपाल द्वारा 04.10.2017 को अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस कार्यक्रम प्रायोजन के लिए आर्थिक मदद दी गई I कार्यालय में निगम के प्रबंधक निदेशक व मुख्य कार्यपालक निदेशक मो. ए जी अंसारी ने निगम के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से परिवार व समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान रखने तथा शिक्षित वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल भुगतान व उससे जुड़ी सावधानियों जैसी नई तकनीकों के बारे में जानकारी देने की अपील जारी की I निगम के प्रतिनिधि के तौर पर श्री अजीत कुमार जैन, जनसंपर्क अधिकारी कार्यक्रम में भाग लिया और एनएचडीसी द्वारा निगमीय सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत निगम के कार्यों की जानकारी दी I “हैल्पऐज इंडिया” की स्टेट हेड श्रीमती संस्कृति गौर ने एनएचडीसी के सहयोग की लिए धन्यवाद दिया और इससे पूर्व में भी हैल्पऐज इंडिया को एम्ब्युलेन्स दिये जाने का भी आभार व्यक्त कियाI कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों के समाज के प्रति योगदान के लिए सम्मान किया और सपत्नीक कैटवाक तथा डांस कर अपनी ऊर्जा व संजीवता को व्यक्त किया I

  • Design & Developed by Cyfuture