• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत स्वैच्छिक श्रमदान - (02-Oct-17)

प्रदेश की अग्रणी जलविद्युत कंपनी, एनएचडीसी के निगम मुख्यालय द्वारा 15 सितंबर 2017 से 2 अक्टूबर 2017 तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया I 15 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान एनएचडीसी द्वारा स्वच्छता श्रमदान तथा स्वच्छता के प्रति जागरूकता की कई गति विधियों का आयोजन किया गया I एनएचडीसी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान से जुड़कर भोपाल स्थित एम पी नगर जोन-1 स्थित एक्सिस बैंक के समीप एक गंदे स्थान की सफाई के लिए श्रमदान किया I स्वैच्छिक श्रमदान की पहल का स्थानीय लोगो ने सराहना की और भविष्य में उस स्थान को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया I नगर निगम कार्मिको तथा स्थानीय लोगों ने एनएचडीसी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों के स्वैच्छिक श्रमदान को सभी शहरवासियों के लिए एक उदाहरण बताया और स्वच्छता जैसे सामाजिक सरोकार के कार्यों में एनएचडीसी के सहयोग की प्रशंसा कीI राष्ट्रीय महत्व के इस अभियान में i-Clean भोपाल के साथ बीएसएस कालेज के विद्यार्थियों ने भी एनएचडीसी के इस अभियान में सहभागिता की I कार्यक्रम में बीएसएस के विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की I पूरे मैदान से एकत्र कचरे को गाड़ियों से भिजवाकर भोपाल नगर निगम ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में सहयोग प्रदान किया I इसी कड़ी में 26.09.2017 को निगम मुख्यालय में स्वच्छता पर एक विशेषज्ञ-चर्चा का आयोजन किया गया था जिसमे भोपाल शहर की स्वच्छता के लिए कटिबद्ध, जुनूनी युवाओं की टीम को आमंत्रित किया गया जिन्होने पिछले 3 सालों में शहर के 184 स्थानों की सफाई कर भोपाल को सबसे स्वच्छ शहर बनाने का बेड़ा उठाया हुआ हैं I इस अभियान के सदस्य, प्रत्येक रविवार को भोपाल के एक गंदे स्थान को स्वच्छ बनाने के लिए स्वैच्छिक श्रमदान करते हैं और उस स्थान को साफ कर उसे रोचक ढंग से सजाते हैं I स्वैच्छिक श्रमदान कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में कार्मिकों में श्री बी एल साबू महाप्रबंधक (वित्त), श्री अशोक कुमार महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वैच्छिक श्रमदान कर अन्य स्वैच्छिक श्रमदान दाताओं का उत्साहवर्धन किया I

  • Design & Developed by Cyfuture