• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए मध्य प्रदेश शासन को 227.55 करोड़ का अंतरिम लाभांश दिया - (09-Jan-18)

एनएचडीसी लिमिटेड जो एक एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का संयुक्त उद्यम है, ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए मध्य प्रदेश शासन को उनके हिस्से के अनुसार 227.55 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश का भुगतान करने का निर्णय लिया हैं I इसी क्रम में दिनांक 09.01.2018 को एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक निदेशक श्री मो. ए जी अंसारी ने मध्य प्रदेश शासन की हिस्से का वित्तीय वर्ष 2017-18, के लिए रुपये 227.55 करोड़ का अंतरिम लाभांश चैक माननीय मुख्य मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को सौपा I एनएचडीसी लिमिटेड, जो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी, मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादक कंपनी हैं । इसकी दो परियोजनाएं - 1000 मेगावाट की इंदिरा सागर व 520 मेगावाट की ओंकारेश्वर परियोजना खंडवा जिले में स्थित है । एनएचडीसी अपनी परियोजनाओं के विद्युत उत्पादन वर्ष से ही प्रति वर्ष लाभांश देती आ रही हैं I

  • Design & Developed by Cyfuture