• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी में गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन - (29-Jan-18)

26 जनवरी 2018 को एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल में देश के 69वें गणतन्त्र दिवस समारोह का आयोजन, बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ किया गया । समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मो. ए जी अंसारी, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक निदेशक द्वारा निगम मुख्यालय परिसर में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रीय गान से हुआ I इस अवसर पर मो. ए जी अंसारी ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की विशेषताओं को उल्लेख किया तथा हम सबको दृढ़ निश्चय के साथ मिल-जुलकर देश को महान बनाने का प्रयास करने का आह्वान किया । श्री अंसारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि एनएचडीसी ने विगत वर्षो में अनेक ऊंचाईयों को छुआ है तथा प्रदेश में जल विद्युत उत्पादन के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित किए हैं । उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे एकजुट होकर पूर्व की भांति अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ करें एवं भविष्य की नई चुनौतियों के लिए तत्पर रहें । गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में एनएचडीसी के सभी कार्मिक व परिजन उपस्थित थे । इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों तथा नृत्य ने सभी उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया I

  • Design & Developed by Cyfuture