• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

7वें भोपाल विज्ञान मेला में एनएचडीसी को तृतीय बेस्ट पवेलियन का सम्मान - (13-Feb-18)

भोपाल के बीएचईएल दशहरा मैदान में 9-12 फरवरी 2018 तक भोपाल विज्ञान मेला 2018 का आयोजन किया गया I 7वें भोपाल विज्ञान मेला का उद्घाटन श्रीमति आनंदीबेन पटेल माननीय राज्यपाल महोदया मध्यप्रदेश द्वारा किया गया I इस विज्ञान मेला का आयोजन मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान भारती ने संयुक्त रूप से किया I इस अवसर पर श्री मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, मध्य प्रदेश शासन, डॉ नवीन चंद्रा, महानिदेशक, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, मध्य प्रदेश शासन के साथ प्रोफेसर के. आई. वासु, संरक्षक विज्ञान भारती तथा श्री जयंत सहस्त्रबुद्धे राष्ट्रीय संगठन सचिव विज्ञान भारती भी मंचासीन थे I इस भोपाल विज्ञान मेले में एनएचडीसी ने पवेलियन के माध्यम से एनएचडीसी की उपलब्धियों व दोनों परियोजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ विद्युत उत्पादन के एक मॉडल को दर्शाया गया I एनएचडीसी पवेलियन का उद्घाटन श्री जयंत सहस्त्रबुद्धे राष्ट्रीय संगठन सचिव, विज्ञान भारती के कर कमलों द्वारा हुआ I श्री सहस्त्रबुद्धे जी ने एनएचडीसी के कार्य को राष्ट्रहित व प्रदेश को ऊर्जा देने वाला बताया I श्री मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, मध्य प्रदेश शासन ने भी एनएचडीसी पवेलियन का दौरा किया I मेले में क्षेत्र की विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़ी ब्रंहोस, भेल, एनटीपीसी, गेल, एनपीसीआईएल, एसटीपीआई, आईसीएआर, टाटा, गोदरेज, वर्धमान, अंबुजा, सूर्या जैसी नामी गिरामी 200 से अधिक सरकारी व गैर सरकारी इकाइयों / संस्थानों / संगठनों ने अपनी अपनी उपलब्धियों को प्रदेश की जनता के सामने रखा I मेले में माध्यम व लघु उद्यम से जुड़ी भी कई कंपनियों द्वारा अपने व्यवसाय व कार्यक्षेत्र की जानकारी दी गई I एनएचडीसी की पवेलियन का दौरा करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षाविज्ञों के साथ प्रदेश की जनता ने एनएचडीसी की उपलब्धियों व पवेलियन में उपलब्ध कराई गई जानकारी की सराहना की I मेले के समापन पर श्री पारसचंद जैन, ऊर्जा मंत्री मध्य प्रदेश शासन द्वारा एनएचडीसी को तृतीय बेस्ट पवेलियन के सम्मान से पुरस्कृत किया गया I

  • Design & Developed by Cyfuture