• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी मुख्यालय में कवि सम्मेलन का आयोजन - (05-Mar-18)

एनएचडीसी द्वारा राजभाषा प्रचार-प्रसार के अंतर्गत व होली के पावन अवसर पर दिनांक 05.03.2018 को निगम मुख्यालय परिसर में ‘हास्य कवि सम्मेलन’ समारोह का आयोजन किया गया I समारोह का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवम् निगम के मुख्य कार्यपालक निदेशक मो. ए.जी. अंसारी के साथ अतिथि कवियों तथा निगम के महाप्रबंधकगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से किया गया I इस अवसर पर कवि सम्मेलन में प्रदेश के ख्यातिनाम कवि–कवियित्री, जिसमें श्री ब्रजकिशोर पटेल, श्री राकेश वर्मा, श्री राकेश मालवीय तथा श्रीमति लता स्वरांगनी, को आमंत्रित किया गया I कार्यक्रम के शुभारम्भ में मुख्य कार्यपालक निदेशक मो. ए.जी. अंसारी का स्वागत श्री अशोक कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तथा आमंत्रित कवियों का स्वागत श्री सुभाष सान्‍याल, महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री बनवारी लाल साबू, महाप्रबंधक (वित्‍त), श्री विपिन कुमार गुप्‍ता, महाप्रबंधक (बी.डी.) एवम् श्री अशोक कुमार, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा किया गया I समारोह में कवियों द्वारा अपने अपने रोचक ढंग से अपनी-अपनी रचनाओं को प्रस्तुत कर उपस्थित श्रोतागण को मंत्रमुग्ध किया I कवि सम्मेलन समारोह में कवियों द्वारा विभिन्न विषयों जैसे कि राजनैतिक मुद्दे व बदलते समाजिक तौर-तरीके तथा वर्तमान शिक्षा प्रणाली पर कटाक्ष व हास्य व्यंग्य और कई हास्य रस की कविता प्रस्तुत की I सम्मेलन में निगम में पदस्थ सभी वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया I कार्यक्रम का संचालन श्री राजीव शर्मा प्रबंधक (मानव संसाधन) व आयोजन जन सम्पर्क विभाग द्वारा किया गया I

  • Design & Developed by Cyfuture