• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए एनएचपीसी लिमिटेड को 237.57 करोड़ का अंतरिम लाभांश दिया - (31-Mar-18)

एनएचडीसी लिमिटेड को उनके (जो एक एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का संयुक्त उद्यम है,) ने वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए एनएचपीसी लिमिटेड को उनके 51 प्रतिषत हिस्से का अंतरिम लाभांश के रूप में रुपये दो सौ सेतीस करोड़ सतावन लाख पैतीस हजार चार सौ का भुगतान किया गया। इसी क्रम में एनएचडीसी के मुख्य कार्यपालक निदेशक श्री मो. ए जी अंसारी ने एवं श्री बी.एल. साबू मुख्य वित्तीय अधिकारी एनएचडीसी ने अंतरिम लाभांष का चेक श्री बलराज जोषी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेषक एनएचपीसी व एवं अध्यक्ष एनएचडीसी लिमिटेड को श्री एम.के. मित्तल निदेषक वित्त एनएचपीसी लिमिटेड, श्रीमती सावित्री श्रीवास्तव नामांकित निदेषक एनएचडीसी, श्री वी.के. गुप्ता महाप्रबंधक एवं एनएचडीसी के अन्य अधिकारियों की उपस्थित में सौंपा। यहां यह अवगत कराना महत्वपूर्ण है कि एनएचडीसी द्वारा वर्ष 2017-18 का मध्य प्रदेष शासन का अंतरिम लाभांष का चेक माननीय मुख्य मंत्री मध्य प्रदेष षासन श्री षिवराज सिंह चैहान को सौपा जा चुका है। एनएचडीसी लिमिटेड, जो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी, मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादक कंपनी हैं। इसकी दो परियोजनाएं - 1000 मेगावाट की इंदिरा सागर व 520 मेगावाट की ओंकारेश्वर परियोजना खंडवा जिले में स्थित है। एनएचडीसी अपनी परियोजनाओं के विद्युत उत्पादन वर्ष से ही प्रति वर्ष लाभांश देती आ रही हैं।

  • Design & Developed by Cyfuture