• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी को इंडिया प्राइड अवार्ड - (30-Mar-18)

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री, श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा एनएचडीसी को ईलेक्ट्रिसिटी एवं पावर श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य के लिए इंडिया प्राइड अवार्ड प्रदान किया गया I एनएचडीसी की ओर से यह प्रतिष्ठित अवार्ड मो. ए.जी. अंसारी, प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक निदेशक द्वारा प्राप्त किया गया I इस अवसर पर मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी उपस्थित थे I दैनिक भास्कर समूह द्वारा आयोजित 9वें इंडिया प्राइड अवार्ड्स समारोह में श्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री, द्वारा सार्वजनिक इकाइयों की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि सार्वजनिक इकाइयों (पीएसयू) देश की आर्थिक प्रगति और रोजगार सृजन में देश की पीएसयू ने राष्ट्रीय स्तर पर मिसाल कायम की हैंI देश के किसी भी भाग में विपदा के दौरान पीएसयू मदद के लिए खुलकर आगे आती हैं I 9वें इंडिया प्राइड अवार्ड्स समारोह में 14 श्रेणियों में 38 अवार्ड्स दिए गए I

  • Design & Developed by Cyfuture