• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी ने एनएचपीसी के साथ वर्ष 2018-19 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए - (20-Apr-18)

एनएचडीसी ने एनएचपीसी के साथ वर्ष 2018-19 के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए एनएचडीसी लिमिटेड (एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश सरकार का संयुक्त उद्यम) ने एनएचपीसी लिमिटेड, जो कि भारत सरकार की एक अग्रणी जलविद्युत एवं अनुसूची ‘ए’ मिनीरत्न उद्यम है, के साथ फरीदाबाद में दिनांक 19.04.2018 को वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए । इस समझौता ज्ञापन पर एनएचपीसी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक श्री बलराज जोशी एवं एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक निदेशक मो. ए जी अंसारी ने हस्ताक्षर किए । एनएचडीसी के लिए हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन में ‘उत्कृष्ट’ रेटिंग के तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए उत्पादन लक्ष्य पिछले वित्तीय वर्ष 2017-18 के वास्तविक उत्पादन 1325 मिलियन यूनिट की तुलना मे 3000 मिलियन यूनिट निर्धारित किया गया है । संचालन से राजस्व के लिए उत्कृष्ट लक्ष्य 860 करोड़ रूपये निर्धारित किया गया है । उपरोक्त के अलावा, ऑपरेटिंग लाभ, व्यापार प्राप्तियां, पीएटी /औसत नेट वर्थ, कंपनी के विरुद्ध दावों में कमी, एचआरएम संबंधित पैरामीटर, प्रौद्योगिकी उन्नयन पैरामीटर और अन्य क्षेत्र विशिष्ट पैरामीटर भी शामिल किए गए हैं । एनएचडीसी लिमिटेड, जो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी, मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादन कंपनी है । इसकी प्रदेश मे दो परियोजनाएं - इंदिरा सागर (1000 मेगावाट) व ओंकारेश्वर (520 मेगावाट) है । *** भोपाल 19.04.2018

  • Design & Developed by Cyfuture