• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा 2018 - (17-May-18)

17 मई 2018 को एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान कई कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन किया गया I कार्यक्रम की शुरुआत में निगम के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक निदेशक मो. ए. जी. अंसारी ने मुख्यालय मे पदस्थ समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों हो स्वच्छता शपथ दिलाई जिसमे लोक सेवक के नाते कम से कम अवशिष्ट पैदा करने तथा उचित निस्तारण करते हुए पोलिथीन मुक्त व्यवस्था करने तथा सभी को प्रेरित करने की शपथ ली I इस अवसर पर व्यक्तिगत आरोग्य के साथ साथ सुरक्षित साफ - सफाई को बढ़ावा देने के लिए निगम के समस्त सफाई कार्मिकों को स्वच्छता-किट भी प्रदान की गई I इसके उपरांत निगम के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक निदेशक मो. ए. जी. अंसारी ने झंडी दिखाकर स्वच्छता रैली का शुभारंभ किया I समाज में स्वच्छता पर जागरूकता बढ़ाने किए लिए बैनरो तथा स्वच्छता संदेश तख्तियों को लेकर रैली ने मुख्यालय परिसर से श्यामला हिल्स चौराहा तक मार्च किया गया जिसमे बड़ी सख्या में कर्मचारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया I राहगीरों ने भी स्वच्छता रैली के साथ जुड़कर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की I कार्यक्रम के अगले चरण में सभी अधिकारियों / कर्मचारियों ने कार्यालय परिसर के आस पास के क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया और व्यापक स्तर पर सफाई की I

  • Design & Developed by Cyfuture