• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल द्वारा दिनांक 16 मई से 31 मई 2018 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन - (16-May-18)

केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की पहल पर तथा विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार स्वच्छता के प्रति जागरूकता को बढ़ाने हेतु एनएचडीसी लिमिटेड के निगम मुख्यालय तथा इसकी परियोजनाओं में दिनांक 16 मई से 31 मई 2018 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन सुनिश्चित किया गया I पखवाड़े के दौरान पदस्थ अधिकारियों / कर्मचारियों उनके परिजनो तथा गैर सरकारी संगठनों के सहयोग से स्वच्छता विषय को केंद्र में रखकर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा I इसी कड़ी मे, 16 मई को आयोजित गति भोपाल शहर को स्वच्छ रखने के प्रति व्यापक जागरूकता के लिए रेडियो द्वारा एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक निदेशक मो. ए. जी. अंसारी के स्वच्छता संदेश को प्रसारित किया गया I भोपाल केंद्र से इसका प्रसारण प्रातः 9:45 बजे हुआ I स्वच्छता संदेश के दौरान प्रबंध निदेशक ने स्वच्छता के लिए एनएचडीसी द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी साथ ही शहरवासियों से भोपाल शहर को स्वच्छ बनाने व सुंदर रखने की अपील की I एक अन्य कार्यक्रम के दौरान भोपाल शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए निगम मुख्यालय द्वारा एक गैर सरकारी संगठन “वर्ल्ड विज़न” के साथ मिलकर कोलार क्षेत्र, भोपाल स्थित सामुदायिक केंद्र मे लगभग 250 बच्चों को स्वच्छता जागरूकता की जानकारी दी गई तथा स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जागरूकता के लिए भोपाल के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्वच्छता जागरूकता पोस्टर भी लगाए गए I

  • Design & Developed by Cyfuture