• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान 20 मई 2018 को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन - (21-May-18)

भोपाल शहर में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए 20 मई 2018 को अरेरा कालोनी भोपाल में एनएचडीसी द्वारा व्यापक रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें भोपाल आई-क्लीन भोपाल स्कूल औफ सोशल साईंस महाविद्यालय एवं शासकीय नवीन हायर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थियों ने भी एनएचडीसी के इस अभियान में सहभागिता की। स्वच्छता अभियान से प्रेरित निगम मुख्यालय के समस्त कार्मिकों द्वारा सफाई अभियान ई4 अरेरा कालोनी भोपाल में किया गया जहाँ निगम के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार द्वारा निगम के वरिष्ठ अधिकारीगण संग सक्रियता से सफाई अभियान में स्वैच्छिक श्रमदान कर अन्य स्वैच्छिक श्रमदान दाताओं का उत्साहवर्धन किया । इस सफाई अभियान में निगम मुख्यालय के समस्त अधिकारीगण व कार्मिकगण द्वारा श्रमदान में सहभागिता कर स्वच्छता में अपना योगदान दिया गया। इस स्वच्छता अभियान में उपस्थित सदस्यों की संख्या 100 से अधिक रही जोकि भोपाल आई-क्लीन बीएसएस कालेज एवं शासकीय नवीन हायर सेकेंड्री स्कूल के विद्यार्थीगण एवं शहर के गणमान्य नागरिकों ने अपनी सहभागिता दी एवं बीएसएस कालेज के छात्र छात्राओं ने अपने समूह के संग सराहनीय नुक्कड़ नाटक (स्किट) प्रदर्शन कर स्वच्छता बनाये रखने पर सन्दे श दिया। स्वैच्छिक श्रमदान की पहल का स्थानीय लोगों ने सराहना की और भविष्य में उस स्थान को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।

  • Design & Developed by Cyfuture