• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान 23 मई 2018 को स्वच्छ्ता कार्यक्रम का आयोजन - (23-May-18)

भोपाल के स्कूली छात्र-छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के साथ साथ कालेज के विद्यार्थियों में भी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एनएचडीसी द्वारा 23 मई 2018 को भोपाल के प्रसिद्ध कालेज "दी भोपाल स्कूल ऑफ सोशियल साइन्स" (BSSS) में ठोस अवशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वच्छता मिशन से जुड़े 70 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया I इस कार्यशाला में अतिथि व्याख्यानदाता के रूप में एक गैर सरकारी संगठन “सार्थक" के संस्थापक श्री इम्तेयाज़ अली ने इंदौर तथा भोपाल में चल रहे ठोस अवशिष्ट प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी I भोपाल मॉडल की जानकारी देते ही प्लास्टिक कचरे का इस्तेमाल सड़क निर्माण में भी हो सकता हैं, का उदाहरण देते हुए श्री अली ने देश के स्वच्छता मिशन की सफलता के लिए सोच मे बदलाव कर एक आंदोलन के रूप मे कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया I इस अवसर पर सुरक्षित सफाई को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनएचडीसी द्वारा बीएसएसएस कालेज के स्वच्छता मे लगे 35 सफाई कार्मिकों को स्वच्छता किट भेंट की गयी I एनएचडीसी निगम मुख्यालय द्वारा 16 – 31 मई तक मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के दौरान कई कार्यक्रम व गतिविधियों का आयोजन किया जा चुका हैं और निगम मे पदस्थ कार्मिकों के परिजनों के लिए पोस्टर मेकिंग व कार्मिकों के लिए निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना हैं I

  • Design & Developed by Cyfuture