• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी के 19वें स्थापना दिवस समारोह का भव्य आयोजन - (02-Aug-18)

01 अगस्त 2018 बुधवार को एनएचडीसी द्वारा 19वें स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । एनएचडीसी स्थापना दिवस समारोह का आयोजन, समन्वय भवन, भोपाल में किया गया जहां नृत्य एवं सूफी संगीतमयी सांस्कृतिक संध्या का भव्य आयोजन किया गया I सांस्कृतिक समारोह मे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया थीम पर संगीत एवं नृत्य के माध्यम से सामाजिक संदेश की मनोरम प्रस्तुति ने समस्त उपस्थित अतिथिगणों को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम मे सामाजिक संदेश व मनोरंजन के अनूठे संगम के साथ जीवनदायनी नर्मदा की भाव भीनी स्तुति भी कार्यक्रम का मुख्य आकृर्षण रही I कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री लाल सिंह आर्य, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा घाटी विकास, सामान्य प्रशासन एवं विमानन, आनंदम, आदिम जाति कल्याण तथा अनुसूचित जाति कल्याण मध्य प्रदेश, एनएचडीसी के अध्यक्ष श्री बलराज जोशी, मुख्य कार्यपालक निदेशक श्री ए जी अंसारी, एनएचडीसी निदेशक मंडल के सम्मानीय सदस्यों व शासन से अन्य वरिष्ठ अथितियों द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ । मुख्य अतिथि माननीय श्री लाल सिंह आर्य, राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने अपने सम्बोधन में कहा कि एनएचडीसी ने प्रदेश ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है I उन्होने प्रदेश के निमाड क्षेत्र को खुशहाल बनाने व निगमीय सामाजिक दायित्व के अन्तर्गत किए जाने वाले कार्यों के लिए एनएचडीसी की भूमिका की सराहना की I माननीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), नर्मदा श्री लाल सिंह आर्य ने बताया कि एनएचडीसी विद्युत आवश्यकता की पूर्ति के साथ साथ, प्रदेश में सिंचाई, मत्स्य एवं पर्यटन को बढ़ावा देकर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं I उन्होंने निगम की भावी परियोजनाओं हेतु मध्य प्रदेश शासन से सहयोग दिए जाने का आश्वासन भी दिया । एनएचडीसी के 19वें स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने निगम को सफलताओं की ओर सतत अग्रसर रहने के लिए शुभकामनाएं दी । एनएचडीसी के अध्यक्ष श्री बलराज जोशी ने एनएचडीसी को सौपे गए कार्यों को निर्धारित समय से पहले करने के लिए सराहना की और सरकार द्वारा भविष्य मे दिये गए कार्यों के माध्यम से प्रदेश की सेवा को प्राथमिकता से किये जाने का संकल्प दोहराया I स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उन्होंने विश्वास व्यक्त किया की निगम भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार है I इस अवसर पर श्री ए जी अंसारी, प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक निदेशक एनएचडीसी ने निगम की विभिन्न उपलब्धियों और निगम द्वारा किए गए वित्तीय कारोबार से सभी को अवगत कराया एवं एनएचडीसी के पिछले 18 वर्षों की गौरवपूर्ण उपलब्धियों की जानकारी दी और निगम के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाइयां दी । सांस्कृतिक संध्या में मध्यप्रदेश शासन के कई गणमान्य अतिथियों सहित एनएचडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी भी अपने परिवार सहित इस अवसर पर उपस्थित रहे । एनएचडीसी लिमिटेड, एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का एक संयुक्त उद्यम है, जो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी । यह मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादक निगम है । इसकी दो परियोजनाएं इंदिरा सागर (1000 मेगावाट) व ओंकारेश्वर (520 मेगावाट) से उत्पादित विद्युत शत प्रतिशत मध्यप्रदेश को दी जा रही है ।

  • Design & Developed by Cyfuture