• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी में 72वा स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन - (15-Aug-18)

15 अगस्त 2018 बुधवार को एनएचडीसी द्वारा 72 वा स्वतंत्रता दिवस को बड़े ही उत्साह एवं उमंग से मनाया गया । एनएचडीसी निगम मुख्यालय के साथ एनएचडीसी की सभी परियोजनाओं तथा कार्यालयों परिसरों में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया I इस अवसर पर निगम मुख्यालय में मो. ए जी अंसारी, प्रबंधक निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक निदेशक ने ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी I अपने सम्बोधन में मो. ए जी अंसारी, ने देश को आजादी के लिए अगिनत शहीदों के बलिदान के साथ देश की महिलाओं के योगदान को विशेष रूप से याद किया और कहा कि इस आजादी के महानायकों के लिए हम सभी लोक सेवकों की सच्ची श्रदाजंली यही होंगी कि हम देश की एकता और अखंडता का अक्षुण्य रखें और इसके लिए सभी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर अपने अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा और समर्पण से पूर्ण करें I विश्व बंधुत्व की भावना से, भेदभाव रहित समाज सेवा का मतलब ही का सच्ची देशभक्ति हैं किसी भी परिस्थितियों में इसे अक्षुण्य रखना रखना सभी लोक सेवकों की नैतिक ज़िम्मेदारी हैं I इस अवसर पर एनएचडीसी के सभी अधिकारी गण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे I इस मौके पर देशभक्ति गीतों व तरानो से परिसर का माहौल और अधिक ऊर्जावान हो गया I

  • Design & Developed by Cyfuture