• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा “ऊर्जा संरक्षण” पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन - (14-Nov-18)

विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान के तहत मध्य प्रदेश में “ऊर्जा संरक्षण-2018” के लिए एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इसके लिए मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता व सृजनात्मक शक्ति बढ़ाने के लिए दो श्रेणियों ( ग्रुप ‘क’ में कक्षा 4,5 व 6 तथा ग्रुप ‘ख’ में कक्षा 7,8 व 9 तक के बच्चे) में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I पिछले वर्षो की तरह विद्युत मंत्रालय द्वारा इस वर्ष मध्य प्रदेश में इस महत्वपूर्ण व पुनीत कार्य के लिए एनएचडीसी लिमिटेड को नोडल एजेंसी बनाया गया हैं I दिनांक 14 नवंबर 2018 को समन्वय भवन (अपेक्स बैंक) रवीन्द्र भवन, टीटी नगर भोपाल में 2 घंटे की प्रतियोगिता, प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई I इसके पश्चात साय: 4:00 बजे पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया I इस अवसर पर एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक निदेशक मों. ए जी अंसारी ने अपने सम्बोधन में ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब ऊर्जा संरक्षण को हमारी अच्छी आदतों में सम्मिलित करने की आवश्यकता हैं क्योंकि विद्युत की बचत दोगुनी विद्युत उत्पादन के बराबर हैं और विकास के लिए ऊर्जा संरक्षण वर्तमान व भविष्य की आवश्यकता है I इस अवसर पर एनएचडीसी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री अशोक कुमार, ने सभी प्रतिभागियों को समाज के ऊर्जा संरक्षण के दूत की उपमा दी, तथा विद्यार्थी जीवन से ही ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए, इसे प्रतिदिन के जीवन में अपनाने का आग्रह किया I राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए मध्य प्रदेश राज्य के 80 हजार से अधिक विद्यालयों के लगभग 14.75 लाख स्कूली बच्चों ने भाग लिया I इनमें से निर्णायक मण्डल द्वारा प्रत्येक श्रेणी से 50 उत्कृष्ठ चित्रकारी का चयन किया गया I दोनों श्रेणियों से चयनित 100 बच्चों ने एनएचडीसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया I श्री राजीव शर्मा, प्रबंधक (मानव संसाधन) इस चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन के नोडल अधिकारी रहे I [कार्यक्रम में दोनों श्रेणियों से प्रथम पुरस्कार के रूप में 20,000/-, द्वितीय 15,000/- तृतीय 10,000/- रूपये तथा 5000/- के 10 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए I कार्यक्रम में प्रदेश भर से 100 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ इस राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2018 में सम्मिलित हुए जिसमे प्रत्येक बच्चे को 2000/- रूपये प्रदान किए गये I इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता, स्कूल बैग, एलईडी बल्ब तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गये I राज्य स्तर पर श्रेणी “क” के विजेताओं को 12 दिसंबर 2018 को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता के लिए भेजा जाएगा और 14 दिसंबर 2018 को विजेताओं के नाम घोषित किए जाएगे I राज्य स्तर पर श्रेणी “ख” के विजेताओं की पेंटिग को राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रेषित किया जाएगा, चुने जाने पर पृथक से पुरस्कार दिए जायेंगे I राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2018 के विजेताओं की सूची : ग्रुप “क” : विषय • विवेकपूर्ण ऊर्जा खपत – स्वास्थ्य सहज एवं धन की बचत I • Use Energy Sensibly, Save Money and Live life healthfully. • अंधेरा न हो जब तक, बत्ती मत जलाएं तब तक I • Be a bright spark, light off till its dark. क्र.1.नाम:परी जैन, कक्षा: छ्ठवी, पुरस्कार:प्रथम , स्कूल:जॉय सीनियर सैकेंडरी स्कूल,जबलपुर क्र.2, नाम:तितिक्षा नाथ, कक्षा:चौथी, पुरस्कार:द्वितीय, स्कूल:महर्षि विद्या मंदिर बालाघाट क्र.3 किनसे मंगल, कक्षा:छ्ठवी , पुरस्कार:तृतीय, स्कूल:अग्रवाल पब्लिक स्कूल,बिचौली मर्दाना, इंदौर ग्रुप “ख” : विषय • आयें, परिपाटी बदलें, ऊर्जा दक्षता हासिल करलें I • Let Us change Tradition to Achieve Energy Conservation. • ऊर्जा संरक्षण से चमके शहर और गाँव I • Lighten more cities and villages with energy efficiency. क्र.1. नाम:ब्रजेश कुमार पटेल, कक्षा:नवीं, पुरस्कार:प्रथम, स्कूल:रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ, कपिलधारा,बिजौरी क्र.2 नाम:मेहल अजमेरा, कक्षा:आठवीं , पुरस्कार:द्वितीय, स्कूल:देहली पब्लिक स्कूल, भोपाल क्र.3 नाम:प्रेरणा बागड़े, कक्षा:नवीं, पुरस्कार:तृतीय, स्कूल:केन्द्रीय विद्यालय,बालाघाट

  • Design & Developed by Cyfuture