• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी ‘जलविद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली यूटीलिटी’ के लिए सीबीआईपी अवार्ड 2019 से सम्मानित - (07-Jan-19)

एनएचडीसी लिमिटेड, जो कि एनएचपीसी लिमिटेड एवं मध्य प्रदेश शासन का संयुक्त उद्द्यम है, को 04 जनवरी, 2019 को सीबीआईपी दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में “जलविद्युत क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली यूटीलिटी के लिए सीबीआईपी अवार्ड 2019 से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार मध्य प्रदेश राज्य में जलविद्युत के विकास में दिए गए योगदान के अतिरिक्त देश में जलविद्युत संयंत्रों के विकास और कुशल संचालन हेतु राष्ट्र को दिए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया । एनएचडीसी की ओर से इस पुरस्कार को श्री बलराज जोशी, अध्यक्ष, एनएचडीसी एवं मो. ए.जी. अंसारी, प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यपालक निदेशक, एनएचडीसी ने श्री आर.के. सिंह, माननीय केन्द्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विद्युत एवं नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा से प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री देवीनेनी उमा महेश्वर राव, माननीय जल संसाधन मंत्री, आंध्र प्रदेश सरकार; श्री ए.के. भल्ला, सचिव, विद्युत मंत्रालय; श्री यू.पी. सिंह, सचिव, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय; श्री एस. मसूद हुसैन, अध्यक्ष, सीबीआईपी एवं अध्यक्ष, केंद्रीय जल आयोग और श्री वी.के. कांजलिया, सचिव, सीबीआईपी भी उपस्थित थे ।

  • Design & Developed by Cyfuture