• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन - (16-Aug-19)

एनएचडीसी द्वारा 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन एनएचडीसी द्वारा 73वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन दिनांक 15 अगस्त, 2019 को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । इस समारोह का आयोजन एनएचडीसी निगम मुख्यालय के साथ निगम की 1000 मेगावॉट की इंदिरा सागर परियोजना, 520 मेगावॉट की ओंकारेश्वर परियोजना तथा पुनर्वास एवं पुनर्स्थापना कार्यालय, खंडवा में भी उत्साह के साथ किया गया । निगम मुख्यालय में इस आयोजन के दौरान निगम के प्रबंधक निदेशक, श्री ए.के. मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया, राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी । इसके पश्चात प्रबंधक निदेशक, श्री ए.के. मिश्रा ने उपस्थित सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण व उनके परिवारजन को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सम्बोधित किया । उन्होने अपने सम्बोधन में भारत देश की सुरक्षा में तैनात वीर जवानो द्वारा दिये गये बलिदान की सराहना करते हुए उनके विशेष योगदान को याद किया । सबको सम्बोधित करते हुए श्री ए.के. मिश्रा ने यह कहा कि, देश की प्रगति व समृद्धि को बनाये रखने हेतु हर नागरिक को अपनी नैतिक ज़िम्मेदारियो का मूल रूप से अहसास होना चाहिये व उन्हे पूर्ण रूप से निभाना भी चहिये । इस अवसर पर निगम की प्रगति हेतु प्रबंधक निदेशक ने उपस्थित सभी कार्मिको को अपने कार्य को पूरी मेहनत व लगन से करने के लिये प्रेरित किया व सभी को शुभकामनाएं दी । इस भव्य आयोजन को रंगारंग बनाने हेतु देशभक्ति गीतों के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें मधुर अंदाज़ में पेश किये गये देशभक्ति के गीतों को शहिदो को समर्पित कर उनके देश के प्रति अहम योगदान को याद किया गया । इस दौरान उपस्थित सभी जन इन गीतों की बेला से मन्त्रमुग्ध हुए ।

  • Design & Developed by Cyfuture