• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी लिमिटेड को मध्यप्रदेश का उत्कृष्ट पीएसयू अवार्ड - (17-Oct-19)

एनएचडीसी लिमिटेड को मध्यप्रदेश का उत्कृष्ट पीएसयू अवार्ड मध्यप्रदेश को दो दशकों से सतत जल विद्युत द्वारा प्रकाशमान करने वाली प्रदेश की अग्रेणी जल विद्युत उत्पादन कंपनी एनएचडीसी लिमिटेड को बिजनेस टूड़े ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम “बिजनेस लीडर ऑफ मध्य प्रदेश” मे पीएसयू श्रेणी मे बेस्ट पीएसयू अवार्ड से सम्मानित किया गया I दिनांक 16 अक्टूबर 2019 को जहांनुमा पैलेस होटल, भोपाल मे आयोजित भव्य समारोह मे प्रतिष्ठित बेस्ट पीएसयू अवार्ड प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के कर कमलों द्वारा एनएचडीसी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री ए. के. मिश्रा को प्रदान किया गया I इस अवार्ड के लिए प्रख्यात प्रोफेसर श्री हिमांशु राय, निदेशक आईआईएम, इंदौर, श्री एनएसएन मूर्ति, पार्टनर एवं लीडर स्मार्ट सिटी पीडबल्यूसी इंडिया, श्री राधाशरण गोस्वामी अध्यक्ष मध्यप्रदेश फेडरेशन चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं इंडस्ट्रीज़ की जूरी द्वारा प्रारम्भिक रूप से प्रदेश की 1000 कंपनियों मे 9 श्रेणियों के लिए मात्रात्मक और गुणात्मक आधार पर चयन किया गया I समारोह मे मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने अपने मुख्य सम्बोधन में कहा कि सरकार प्रदेश मे उद्योगों के लिए बेहतर निवेश का आधार तैयार करना चाहती हैं और रोजगार देने वाली इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड को यथासंभव सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिससे प्रदेश के चंहुमुखी विकास को सुनिश्चित किया जा सके I माननीय मुख्यमंत्री ने जीएसटी व्यवस्था लागू होने के बाद सरकार द्वारा प्रदेश को इंडस्ट्रीज़ हब बनाने के प्रयासों की जानकारी दी I समारोह का आरम्भिक सम्बोधन श्री एस आर मोहंती, मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिया गया I इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के माननीय मंत्री श्री पी सी शर्मा, मध्यप्रदेश शासन सहित इंडिया टूड़े ग्रुप के श्री अरुण पुरी, श्री राजेश राजोरा, प्रमुख सचिव, इंडस्ट्रीज़, श्री अशोक बर्नवाल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव, प्रोफेसर हिमांशु राय, निदेशक आईआईएम, इंदौर, श्री आर परसुराम, महानिदेशक, अटल बिहारी संस्थान के अलावा अन्य विशिष्ट गणमान्य अतिथियों की गौरवमयी उपस्थिति रही I एनएचडीसी लिमिटेड, जो कि सन् 2000 में स्थापित हुई थी, मध्य प्रदेश राज्य की सबसे बड़ी जल विद्युत उत्पादन कंपनी हैं। इसकी प्रदेश मे दो परियोजनाएं - इंदिरा सागर (1000 मेगावाट) व ओंकारेश्वर (520 मेगावाट) हैं। एनएचडीसी ने दोनों परियोजनाओं को निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण किया जो की प्रदेश मे विद्युत की पीक डिमांड की पूर्ति मे अहम भूमिका का निर्वहन कर रही हैं I इन परियोजनाओं से उत्पादित शत प्रतिशत विद्युत मध्य प्रदेश को ही दी जाती हैं।

  • Design & Developed by Cyfuture