• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा 'उर्जा संरक्षण' विषय पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2019 का आयोजन - (15-Nov-19)

ऊर्जा दक्षता ब्यूरो, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर जागरूकता अभियान के तहत मध्य प्रदेश में “ऊर्जा संरक्षण-2019” के लिए एनएचडीसी लिमिटेड द्वारा राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I इसके लिए मध्य प्रदेश के स्कूली बच्चों में ऊर्जा संरक्षण जागरूकता व सृजनात्मक शक्ति बढ़ाने के लिए दो श्रेणियों ( ग्रुप ‘क’ में कक्षा 4,5 व 6 तथा ग्रुप ‘ख’ में कक्षा 7,8 व 9 तक के बच्चे) में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I पिछले वर्षो की तरह विद्युत मंत्रालय द्वारा इस वर्ष मध्य प्रदेश में इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए एनएचडीसी लिमिटेड को नोडल एजेंसी बनाया गया हैं I दिनांक 14 नवंबर 2019 को अपेक्स बैंक, सुभाष यादव भवन, टीटी नगर भोपाल में 2 घंटे की प्रतियोगिता, प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित की गई I इसके पश्चात साय: 4:00 बजे प्रदेश के राज्यपाल माननीय श्री लाल जी टंडन के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गयाI इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने प्रदेश मे एनएचडीसी द्वारा ऊर्जा संरक्षण जागरूकता बढ़ाने की भूमिका के लिए एनएचडीसी की सराहना की तथा सभी प्रतिभागियों और अभिभावकों को ऊर्जा संरक्षण के दूत के रूप मे दैनिक जीवन में अपनाने व जागरूकता फैलाने की अपील की I एनएचडीसी के प्रबंध निदेशक श्री अरुण कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन में ऊर्जा संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब ऊर्जा संरक्षण को हमारी अच्छी आदतों में सम्मिलित करने की आवश्यकता हैं क्योंकि विद्युत की बचत दोगुनी विद्युत उत्पादन के बराबर हैं और विकास के लिए ऊर्जा संरक्षण वर्तमान व भविष्य की आवश्यकता है I राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता के लिए मध्य प्रदेश राज्य के 69 हजार से अधिक विद्यालयों के लगभग 11.85 लाख स्कूली बच्चों ने भाग लिया I इनमें से निर्णायक मण्डल द्वारा प्रत्येक श्रेणी से 50 उत्कृष्ठ चित्रकारी का चयन किया गया I दोनों श्रेणियों से चयनित 100 बच्चों ने एनएचडीसी द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया I कार्यक्रम के अंत मे श्री अशोक कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अतिथियों, प्रतिभागियों, अभिभावकों व मीडिया इत्यादि सभी का धन्यवाद ज्ञपित किया I कार्यक्रम में दोनों श्रेणियों से प्रथम पुरस्कार के रूप में 50,000/-, द्वितीय 30,000/- तृतीय 20,000/- रूपये तथा 7500/- के 10 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए I कार्यक्रम में प्रदेश भर से 100 बच्चे अपने अभिभावकों के साथ इस राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2019 में सम्मिलित हुए जिसमे प्रत्येक बच्चे को 2000/- रूपये की प्रतिभागिता राशि के साथ सभी प्रतिभागियों को यात्रा भत्ता, स्कूल बैग, एलईडी बल्ब तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गये I राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी, श्री राजीव शर्मा, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने बताया कि राज्य स्तर पर श्रेणी “क” तथा “ख” श्रेणी के विजेताओं को 12 दिसंबर 2019 को दिल्ली में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागिता का अवसर प्राप्त होगा और 14 दिसंबर 2019 को विजेताओं के नाम घोषित किए जाएगे I राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2019 के विजेताओं की सूची : ग्रुप “क” : विषय · Spare a Watt, Save a Lot. · एक एक वाट, बिजली की बचत I · करें अधिक से अधिक ऊर्जा की बचत I · Turn off the Light, when outside it’s bright. · जब बाहर हो ब्राइट, तब बंद करें लाइट I क्र. नाम कक्षा पुरस्कार स्कूल 1 वैदिका जैन 4 प्रथम दिल्ली पब्लिक स्कूल, भोपाल 2 कनक गोयल 5 द्वितीय कार्मल कान्वेंट स्कूल, ग्वालियर 3 वंशिका सिसौदिया 6 तृतीय जैन पब्लिक स्कूल, बड़नगर ग्रुप “ख” : विषय · It pay to be Energy Efficient. · ऊर्जा कुशलता, देता है सफलता I · It’s in your favour to be energy saver. · ऊर्जा बचत, अपना फायदा एवं बचत I क्र. नाम कक्षा पुरस्कार स्कूल 1 भविष्य आचार्य 7 प्रथम बिलाबोंग हाई इंटरनेशनल स्कूल, भोपाल 2 शुभांकर कुमार 7 द्वितीय आर्मी पब्लिक स्कूल, इंदौर 3 आर्याशी सिंह 9

  • Design & Developed by Cyfuture