• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा अंतर परियोजना खेल प्रतियोगिता 2019-20 क समापन समारोह - (31-Jan-20)

30 – 31 जनवरी को एनएचडीसी निगम मुख्यालय भोपाल मे दो दिवसीय अंतर परियोजना खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I इस दौरान कैरम, टेबल टेनिस तथा शतरंज के पुरुष व महिला वर्ग की विभिन्न क्रीडा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया I निगम मुख्यालय के अलावा परियोजनाओं व कार्यालय की पुरुष व महिला वर्ग की टीमों ने भाग लिया I 31 जनवरी को समापन सत्र मे निगम के प्रबंध निदेशक श्री अरुण कुमार मिश्रा द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत किया गया I इस अवसर पर श्री अरुण कुमार मिश्रा ने अपने सम्बोधन मे खेल की महत्वता पर बोलते हुए कहा कि नियमित रूप से खेल या किसी भी प्रकार की शारीरिक गतिविधियों से शारीरिक व मानसिक आरोग्य प्राप्त किया जा सकता है I खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों मे टीम भावना, आपसी समन्वय के साथ नेतृत्व क्षमता जैसे मूल्यों का विकास होता है जो कि व्यक्तित्व विकास मे सहायक होते है I उन्होने बताया कि शोध के अनुसार खेल भावना से कार्यालयीन कार्य मे बेहतर कार्य क्षमता को देखा जा सकता है I प्रबंध निदेशक ने निगम की टीम के चयन समिति के माननीय सदस्य के साथ खेल रेफरी को भी सम्मानित किया गया I इससे पहले 30 जनवरी को प्रतियोगिताओं के शुभारंभ सत्र मे श्री अशोक कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना व अनुशासन की शपथ दिलाई और प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ी सदस्यों से परिचय प्राप्त कियाI मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) द्वारा प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा के बाद टीमों की परस्पर प्रतिस्पर्धा का ड्रा निकाला गया और इसी के अनुसार खेल प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई I दो दिवसीय अंतर परियोजना खेल प्रतियोगिताओं का समापन समारोह मे कार्यालय के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे I

  • Design & Developed by Cyfuture