• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन - (16-Aug-20)

एनएचडीसी द्वारा 74वां स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन एनएचडीसी लिमिडेड द्वारा निगम मुख्यालय, भोपाल में 74वां स्वतंत्रता दिवस का आयोजन 15 अगस्त, 2020 शनिवार को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । आयोजित समारोह मे निगम के प्रबंधक निदेशक, श्री ए.के. मिश्रा द्वारा ध्वजारोहण किया गया, वहाँ उपस्थित सभी कार्मिकों ने सामूहिक राष्ट्रगान के साथ तिरंगे को सलामी दी । इसके पश्चात प्रबंधक निदेशक ने उपस्थित सभी कार्मिकों को सम्बोधित किया । अपने सम्बोधन में प्रबंधक निदेशक, ने स्वतंत्रता सेनानियों व बलिदानियों को उनकी कुर्बानी के लिए याद किया I इस अवसर पर निगम की उपलब्धियों की जानकारी दी और भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने को कहा । इस अवसर पर प्रबंधक निदेशक ने विषम परिस्थिति मे भी सतत रूप से विद्युत उत्पादन कर सही मायनों मे जलविद्युत योद्धा की तरह कार्य करने तथा देश को ऊर्जावान बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता के लिए सभी कार्मिकों की सराहना की I श्री मिश्रा ने कहा कि कोविड -19 जैसी वैश्विक महामारी मे देश को सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत बनाये रखने की आवश्यकता है I इसके लिए यथासंभव आत्मनिर्भरता के लिए हमारे प्रयास ही सही मायनो मे देशहित मे हमारा योगदान होगा I निदेशक महोदय ने कोविड – 19 कि महामारी के दौरान कोविड योद्धाओं जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मचारी, सफाई व सेनिटेशन के कार्मिको, पुलिस तथा कोविड के विरुद्ध लड़ने वाले सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का दिल से आभार व्यक्त करने तथा लोकसेवक होने के नाते स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए, यथासंभव दूसरों की सहायता करने व समाज मे जागरूकता फैलाने के लिए प्रोत्साहित किया I कार्यक्रम के अंत मे सभी को मिष्ठान वितरण किया गया I वर्तमान मे एनएचडीसी लिमिडेड के दो पावर स्टेशन इंदिरा सागर पावर स्टेशन (1000 मेगावाट) तथा ओंकारेश्वर पावर स्टेशन (520 मेगावाट) प्रदेश के खंडवा जिले मे परिचालन मे हैं I यहाँ से उत्पादित 100% विद्युत से मध्यप्रदेश को आपूर्ति की जाती हैं I *** भोपाल 15.08.2020

  • Design & Developed by Cyfuture