• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

हिंदी पखवाड़ा-2021 - (16-Sep-21)

एनएचडीसी लिमिटेड निगम मुख्यालय, भोपाल में दिनांक 01.09.2021 से 15.09.2021 तक हिंदी पखवाड़ा मनाया गयाा। दिनांक 01.09.2021 को महापुरुषों द्वारा कही गई हिंदी की सूक्तियों, प्रबंध निदेशक महोदय के संदेश को इन्‍ट्रानेट पर प्रदर्शित कर किया गया। इसके साथ साथ कार्यालय परिसर में हिंदी के विभिन्‍न नारे, सूक्तियॉं और बैनर्स लगाए गए। दिनांक 02.09.2021 को ‘हिंदी अनुवाद व शब्‍दावली प्रतियोगिता’ का आयोजन एनएचडीसी निगम मुख्यालय के सॉंची सभागृह में किया गया जिसमें कुल 24 कार्मिकों ने सहभागिता की। इस प्रतियोगिता में कार्यालयीन काम आने वाले हिंदी अनुवाद करने के लिए 02 पैसेज दिए गए थे इसके साथ साथ रिक्‍त स्‍थानों की पूर्ति, मिलान शब्‍द, जोड़ी बनाना और विदेशी शब्‍दों की अंग्रेजी अभिव्‍यक्तियों को हिंदी में लिखने जैसे प्रश्‍नों का समावेश किया गया था। दिनांक 03.09.2021 को हिंदी अंत्‍याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी साहित्‍य की विभिन्‍न विधाओं यथा चौपाई, दोहा, सोरठा, कवित्‍त, सवैया, छंद, धनाक्षरी, कुंडली, गीत, कविता, श्‍लोक, दोसकुने, इत्‍यादि से परिचित कराने के लिए यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। यह प्रतियोगिता विषयवस्‍तु, भाषा शैली और प्रस्‍तुतीकरण के साथ साथ गेयता पर आधारित थी। दिनांक 06.09.2021 को हिंदी आशुकथा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कहानी की पृष्‍ठभूमि की कुछेक पंक्तियॉं प्रश्‍नपत्र में रखी जाती हैं और एक अनिर्णीत बिंदु पर छोड़ दिया जाता है इसके पश्‍चात सभी कार्मिक अपने विवेकानुसार अपने मन मुताबिक कहानियॉं लिखते हैं और उसका शीर्षक देकर उपसंहार भी लिखते हैं। इस प्रकार यह सृजनात्‍मकता का विषय बन जाता है। दिनाक 08.09.2021 को कार्मिकों के राजभाषा, हिंदी व सामान्‍य ज्ञान को परखने के लिये सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुये हिंदी प्रश्‍नमंच प्रतियोगिता का आयोजन सॉंची सभागृह में किया गया। प्रश्‍नों एवं उनके विकल्‍पों को प्रोजेक्‍टर में दर्शाया गया। दिनांक 09.09.2021 को ‘हिंदी वर्ग पहेली प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रश्‍नपत्र में बाएं से दाएं तथा ऊपर से नीचे के क्रम में भरने के लिए पहेलियों के उत्‍तर दिए जाने थे। पहेलियों के सटीक उत्‍तरों को निर्देशानुसार खाली वर्गों में भरना था जो पूछी गई पहेलियों का उत्‍तर होता था। दिनांक 14.09.2021 को हिंदी दिवस के साथ साथ हिंदी पखवाड़ा समापन एवं पुरस्‍कार वितरण का आयोजन किया गया। मुख्य महाप्रबंधक (व्‍यवसाय विकास) श्री विपिन कुमार गुप्‍ता तथा मुख्य महाप्रबंधक(मा.संसा.) श्री अशोक कुमार के कर कमलों से हिंदी प्रतियोगिताओं के सभी विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। मुख्य महाप्रबंधक (व्‍यवसाय विकास) ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिंदी संप्रेषण के लिए बहुत ही अच्‍छी भाषा है। इसमें प्रांतीय भाषाओं के बहुत सारे शब्‍दों का न केवल समावेश है वरन हिंदी के माध्‍यम से बोलने पर संतुष्टि का अहसास होता है। मेरा सभी कार्मिकों से आग्रह है कि वे कार्यालयीन टिप्‍पणी हिंदी में ही लिखें। मुख्य महाप्रबंधक (मा.संसा.) श्री अशोक कुमार ने अपने वक्‍तव्‍य में कहा कि हमें दृढ़ निश्चय के साथ कार्यालयीन कार्यों में राजभाषा का प्रयोग करना है। हमने राजभाषा वार्षिक कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में 97 प्रतिशत तक कार्यान्वयन किया है और अब हमें इसे बनाए रखने के साथ साथ सतत आगे बढ़ने के कारगर प्रयास करने हैं। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागियों को आगे आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में सहभागिता हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम सादगी के साथ संपन्न हुआ। हिंदी पखवाड़े का समन्वयन उपमहाप्रबंधक(मा.संसा.) श्री आलोक कुमार तथा कार्यक्रम का संचालन उपप्रबंधक (राजभाषा) श्री लालमणि शुक्ल द्वारा किया गया।

  • Design & Developed by Cyfuture