• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा - 2022 का आयोजन - (31-May-22)

एनएचडीसी निगम मुख्यालय, भोपाल तथा परियोंजनाओं मे स्वच्छता पखवाड़ा - 2022 का आयोजन दिनांक 16.05.2022 से 31.05.2022 तक किया गयाI इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों तथा कार्यक्रमों का आयोजन किया गया I इसमे मुख्यालय मे बैनर प्रदर्शन करना, समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत की ई-शपथ लेना, क्रिस्प भोपाल मे भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, मलिन बस्ती के बच्चों मे स्वच्छता जागरूकता रैली तथा कार्मिकों के बच्चों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन करना प्रमुख हैI स्वच्छता पखवाड़ा के सम्पूर्ण अवधि के लिए मुख्यालय परिसर मे स्वच्छता संबंधी प्रमुख स्थलों मे बैनर का प्रदर्शन किया गया साथ ही परिसर के सफाई अभियान तथा बागवानी संबंधी अभियान जारी रहाI इसके अलावा सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छ भारत की ई-शपथ ली तथा ई-प्रमाणपत्र प्राप्त किये I इसी क्रम मे 26 मई 2022 को बहुद्देशीय-व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान (क्रिस्प) मे प्रदेश मे विभिन्न क्षेत्रों से आए छात्र-छात्राओं के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे कई छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता मे भाग लिया I विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया I इसके अलावा 27 मई को श्यामला हिल्स स्थित कच्ची बस्ती कृष्णा नगर के स्कूली बच्चों के साथ मिलकर एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया I जिसमे बस्ती के कई बच्चों ने भाग लिया I इस दौरान मुख्यालय मे पदस्थ कार्मिकों के कक्षा 6 से 10 तक के बच्चों के लिए “स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया I जिसमे 34 बच्चों ने सहभागिता की I उत्कृष्ट तीन निबंधो को पुरस्कृत किया गया I इस अवसर पर प्रबंध निदेशक श्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वच्छ भारत – श्रेष्ठ भारत के लिए बच्चों मे स्वच्छता के संस्कार डालना जरूरी है I स्वच्छता जागरूकता नई पीढ़ी को एक सार्थक भेंट है I स्वच्छता जागरूकता के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों के अलावा स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम मे भी जोड़ा जाना चाहिए I श्री सिन्हा ने बताया कि हम समाज मे स्वच्छता जैसी आदतों के कारण कोविड़ -19 जैसी वैश्विक महामारी के दुष्प्रभावों को नियंत्रित रख सके I इसके नियमित व्यापक व सार्थक जागरूकता की आवश्यकता हैं I

  • Design & Developed by Cyfuture