• 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन ट्रासफार्मर यार्ड

  • 520 मेगावाट ओंकारेश्वर पावर स्टेशन – 220 केवी स्विचयार्ड

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन विद्युत गृह जनेरेटर फ्लोर

  • 1000 मेगावाट इंदिरासागर पावर स्टेशन स्विचयार्ड

Detailed News

एनएचडीसी मे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन - (21-Jun-22)

21 जून 2022 को एनएचडीसी निगम मुख्यालय सहित इसकी परियोजनाओं तथा इकाइयों मे 8वें अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन किया गया I मुख्यालय मे पदस्थ समस्त कार्मिकों मे योग के महत्व तथा इसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से पिछले पखवाड़े से ही विभिन्न गतिविधियों / प्रदर्शन के माध्यम से योग का प्रचार प्रसार किया गया था I इसी क्रम मे वर्चुयली योग अभ्यास शिविर से जुडने तथा मोबाइल एप द्वारा भी योग से जुडने की जानकारी दी गई I निगम मुख्यालय, भोपाल परिसर मे स्थित सांची सभागृह मे 18-19 जून 2022 को भी प्रशिक्षित योगाचार्यों की देखरेख मे वरिष्ठ अधिकारियों का सुबह 7: 30 से 8:30 तक योग अभ्यास आयोजन किया गया I मुख्य समारोह 21 जून 2022, सुबह 7: 30 से 8:30 तक सांची सभागृह मे वरिष्ठ अधिकारियों के लिए योग अभ्यास ब्रहमकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की योगाचार्यों द्वारा कराया गया I अन्य समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को वर्चुयली जोड़ कर इसका अभ्यास कराया गया I इस अवसर पर कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार सिन्हा, प्रबंध निदेशक ने स्वस्थ्य रहने के लिए योग को बहुत ही प्रभावी पद्धति बताया, उन्होने बताया की निशुल्क पद्धति होने के कारण हम सभी इसका लाभ ले रहे है I पिछले 8 वर्षों मे वैश्विक स्तर पर योग का महत्व व प्रचलन बढ़ा है I विश्व के कई देशों मे योग व प्राणायाम की शिक्षा दी जा रही है I योग न सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बल्कि मानसिक सेहत के लिए भी उत्तम होता है I योग करने से बच्चे-बड़े, महिला-पुरुष, सबको फायदा होता है I योग का नियमित अभ्यास शरीर रोगमुक्त बनाता है I स्ट्रेस व तनाव भी दूर होता है I रक्त संचार और पाचन बेहतर होता है I हांलाकि, योग करते समय योगाभ्यास से जुड़े नियमों का पालन करना जरूरी है I

  • Design & Developed by Cyfuture